मेधावियों को निर्मल संतपुरा आश्रम में किया गया सम्मानित
हरिद्वार। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में ज्येष्ठ महीने की संक्रांत मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर दसवीं और इंटर में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह शास्त्री ने कथा के माध्यम से ज्येष्ठ महीने की संक्रांत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ का मतलब होता है बड़ा और परमात्मा से बड़ा कोई नहीं है। सदैव परमात्मा का सिमरन करें। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि यह महीना बहुत पवित्र है। पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस भी आ रहा है। 15 मई से 29 मई तक रोजाना सुखमनी साहिब का जाप होगा और 30 मई को गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस पर छबील लगाकर जनता में ठंडा मीठा शरबत वितरित किया जाएगा।
सम्मानित होने वालों में पावनी मदान, सहजप्रीत सिंह, अगमप्रीत सिंह, हरमन जीत सिंह, आन्या ग्रोवर, ओसिल भाटिया, यशी, जीत कौर, परी छात्र छात्रा शामिल थे। इस अवसर पर संत मंजीत सिंह, संत तरलोचन सिंह, सरबजीत कौर, महिंद्र सिंह, अपनिंदर कौर आदि उपस्थित थे।