जोखिम में डाली सवारियों की जान, बस सीज व डीएल निरस्त
श्रीनगर-पौड़ी। 29 अगस्त को हुई भारी बारिश से धारी देवी मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग जलमग्न हो गया था। इसी दौरान एक बस चालक ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस को जबरन जलमग्न सड़क से पार कराया। इस खतरनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। श्रीनगर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच की और बस संख्या यूके-15-पीए- 0403 व चालक प्रवीण (निवासी छिनका, चमोली) की पहचान की। 31 अगस्त को एनआईटी श्रीनगर पर बस को रोका गया। चालक व परिचालक महेंद्र सिंह (निवासी लाता, जोशीमठ) के विरुद्ध चालान कर बस को सीज किया गया तथा चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी गई है।