कांवड़ मेले का अंतिम पड़ाव, लाखों दोपहिया सहित पहुंचे हजारों छोटे-बड़े वाहन, जगह-जगह जाम

डीएम व एसएसपी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

 

 

DESK THE CITY NEWS

हरिद्वार। कांवड़ मेला अपने अंतिम पड़ाव में है। जिसके चलते लाखों की संख्या में डाक कांवड़ियों के वाहन हरिद्वार पहुंच गए हैं। शहर में जाम की स्थिति न बन, इसके लिए डाक कांवडियों के सभी वाहनों जैसे स्कूटी, बाइक, कार, छोटे-बड़े ट्रक और डीजे सिस्मट को हरिद्वार के बाहर की रोका जा रहा है, इसके बावजूद शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। हरिद्वार जिला प्रशासन के आंकड़ों की मानें तो अभी तक ढाई करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार से निकल चुके है। पुलिस के अनुमान के मुताबिक रोजाना 40 लाख से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे है।

 

बता दें कि कांवड़ मेले के आखिरी चरण में पैदल कांवड़ियों की संख्या कम हो जाती है। शिवरात्रि से तीन पहले डाक कांवड़ियों की संख्या बढ़नी शुरू होती है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि डाक कांवड़ के वाहनों को शहर के बाहर की रोका जा रहा है। कांवड़िए अपने वाहनों को मुख्य शहर के बाहर पार्किंग स्थल में खड़ा करके ही हरिद्वार हर की पैड़ी पर आ रहे है, कांवड़ियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है। पूरे मेले क्षेत्र पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

डाक कांवड़ियों के लिए पहले से ही पुलिस कई प्लान तैयार कर रखे है, जिन्हें हालात को देखते हुए लागू किया जाएगा। पार्किंग फूल होने पर बैकअप में दूसरी पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। ताकि रोड को किसी भी तरह के ब्लॉक न किया जाए. हरिद्वार में कोई भी जाम नहीं लगने दिया जाएगा।

 

डीएम व एसएसपी ने किया कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण

 

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा तकनीकी के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों की जा रही निगरानी व्यवस्थाओं की भी गहनता से समीक्षा कर रहे हैं और व्यवस्थाओं व गतिविधियों की पलदृपल की जानकारी ले रहे हैं। तैनात कार्मिकों से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई कर रहे हैं तथा समयदृसमय पर मार्गदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं तथा जनता से अपील की कि किसी भी लावारिश वस्तु को न छुए तथा लावारिश एवम् संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर नजदीकी पुलिस कर्मियों एवम् तैनात कार्मिकों को सूचना दें। मेले के सफल आयोजन एवम् सुरक्षात्मक दृष्टि से जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने तथा तैनात कर्मियों का सहयोग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *