वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भू-बैकुंठ के कपाट, नारायण भगवान के जयकारों से गूंजा धाम

 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नाम से की पहली महाभिषेक पूजा, सुख-समृद्धि की कामना की

 

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू-बैंकुंठ श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा कर देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर गणेश मंदिर आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी सहित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की। श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर देश और दुनिया के लगभग 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे और भगवान नारायण के जयकारों से धाम गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ में तीर्थयात्रीयों और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सकुशल चारधाम यात्रा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बेहतर व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया गया है। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया हरित और स्वच्छ चारधाम यात्रा के लिए राज्य को पूरा सहयोग दें।

 

 

 

मास्टर प्लान के कार्यों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए मंदिर के समीप हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने जिलाधिकारी को मास्टर प्लान के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोविंदघाट में अलकनंदा नदी में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी को पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा से पूर्व पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिए।

 

 

ये रहे मौजूद

इस दौरान राज्य सभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, विधायक किशोर उपाध्याय, लखपत बुट्टोला, बीकेटीसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरवाण व ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल आदि मौजूद थे।

 

वृद्ध व असहाय श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी पुलिस

 

 

 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के बीच ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो भक्ति भाव से यहां पर पहुंच रहे हैं, चाहे उन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी ही क्यों न हो। ऐसी ही एक श्रद्धालु जो कि अपने ऑखों से भले ही देख नहीं पाती हों, उनकी इच्छानुसार वे अपने परिजनों के साथ बाबा के दर्शन हेतु केदारनाथ पहुंची थीं। पुलिस द्वारा उनको बाबा के दर तक ले जाकर उनकी इच्छा की पूर्ति की गयी। जिस पर भाव विह्वल होकर उन्होने व उनके परिवार ने जनपद पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

 

आज बाबा केदार के दर्शन करेंगे राज्यपाल

 

 

रूद्रप्रयाग। राज्यपाल ले.ज.(से.नि.) गुरमीत सिंह आज सोमवार को श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा दी। बताया कि पूजा-अर्चना के बाद वह चमोली के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम के चलते दीपक सेट (आईएएस) यात्रा मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, बीरम सिंह नायब तहसीलदार, लोकेंद्र बिष्ट सेक्टर अधिकारी मंदिर केदारनाथ धाम, मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल सहित अभिहीत अधिकारी मनोज सेमवाल, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर व अन्य अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।

 

पीआरडी जवान ने लौटाया यात्री का खोया हुआ बैग

 

 

 

उत्तरकाशी। शनिवार को पीआरडी के जवान दिपेन्द्र प्रसाद को यमुनोत्री धाम परिसर में हनुमान मंदिर के सीढियों के पास ड्यूटी के दौरान एक लावारिश बैग पड़ा मिला, जिसमें 13220 रुपए की नकदी, मोबाइल फोन, कपडे तथा अन्य कागजात थे। पीआरडी जवान द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये बैग स्वामी सरोज देवी निवासी पूर्वी चम्पारण बिहार के बारे में जानकारी जुटाकर बैग को नकदी व अन्य सामग्री सहित वापस लौटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *