सार्वजनिक स्थानों पर छलकाया जाम, 45 लोगों की थाने में उतरी खुमारी
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई।
प्रेमनगर क्षेत्र में प्रेमनगर बाजार, नंदा की चौकी, सुद्धोवाला, झाझरा, बिधोली और पौंधा में तथा रायपुर क्षेत्रांतर्गत मालदेवता रोड, थानो रोड और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे और वाहनों में शराब पी रहे कुल 45 व्यक्तियों को थाने लाया गया। पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया और कुल 11,250 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी सख्ती बरतते हुए दो वाहनों को सीज किया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।