हरिद्वार। सत्यम हेल्थ फाउंडेशन के होली मिलन समारोह में जमकर बरसे फूल। सभी ने एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही समारोह में राधा-कृष्ण का रूप धरे कलाकारों ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया और लोगों को अपनी तरफ मोहित किया। जिस पर कार्यक्रम में आए लोग भी गीतों पर झूमने लगे।
भगवतीपुरम कॉलोनी अजीतपुर में स्थित पाठशाला परिसर में सत्यम हेल्थ फाउंडेशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक राजपूत, ग्रामीण निर्माण विभाग के पूर्व अधिशासी अभियंता रामजीलाल रहे,कार्यकम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद अग्रवाल, शैलेश मोदी, उत्तराखंड जल संस्थान के पूर्व अधिशासी अभियंता मदन सेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र छात्राओ ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी किए, कार्यक्रम में फूलों की खेली गई और सभी एक दूसरे को फूल और गुलाल डालकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र राधा कृष्ण की झांकी रही। राधा-कृष्ण का रूप धरे कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के होली वाले गीतों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
जिसमें सम्मानित होने वालों में युवा पत्रकार गौरव कुमार, शमशेर अली, नितिन कुमार, रजत अग्रवाल, नवाब अली, मोहित गोस्वामी आदि शामिल रहे, शैलेश मोदी , अरविंद अग्रवाल तथा मदन सैन ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व हम सभी के लिए एक अहसास लेकर आता है। इसलिए हमें अपने गिले शिकवें भूलकर होली खेलनी चाहिए। वहीं, संस्था के संस्थापक अरुण कश्यप तथा प्रोफेसर शिव कुमार चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह में पहुंचकर सभी आगंतुकों ने साबित कर दिया कि होली का पर्व हमे एकता का संदेश देता है। युवा पत्रकार शमशेर अली, नितिन कुमार, रजत अग्रवाल, नवाब अली, मोहित गोस्वामी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जियापोता के ग्राम प्रधान कृष्णपाल, बिशनपुर के ग्राम प्रधान सन्नी कुमार, समाजसेवी एनएस नेगी, पत्रकार सुशील बडोला,दिशा शर्मा, दिलीप कुमार, धनंजय कुमार, रवि कुमार, हीरा लाल, चतुर सिंह, राहुल कुमार, अमित सरकार, मनोज कश्यप, एडवोकेट प्रभाकर कश्यप, दिनेश कश्यप, आदर्श कश्यप,आशा, खुशी, सुनील बडोला, बलराम कश्यप, पवन भगवा, संगीता प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।