पौड़ी में महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
पौड़ी। राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व अवसर पर जनपद पौड़ी खेलों की उमंग और ऊर्जा से सराबोर रहा, जब रांसी स्थित इंडोर स्टेडियम में महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने किया। इस अवसर पर उत्साहित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति ने वातावरण को जोशपूर्ण बना दिया।
जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और धैर्य का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जीत-हार खेल का स्वाभाविक हिस्सा है, लेकिन हार से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर प्रयास ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।
जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी जयबीर रावत को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता का संचालन पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हो तथा बाहर से आए खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और खेल सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रतिभागियों की स्मृतियों में एक सुखद अनुभव के रूप में दर्ज होना चाहिए।
इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की श्रेणियों में सात जनपदों पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर और नैनीतालकृके लगभग 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बंगारी, विभागीय प्रशिक्षक अनुज नेगी एवं मनीषा रानी सहित खेल विभाग के अधिकारी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।