वाहन में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

उत्तरकाशी। बुधवार सुबह पौने पांच बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थान लाटा मल्ला के पास एक वाहन में आग लगी है। सूचना पर चौकी भटवाड़ी पुलिस और फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्नि दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।