लैंसडाउन में आज होगा शहीदों के परिजनों का सम्मान

पौड़ी। आज लैंसडाउन में होने वाले शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों का जायज़ा लेने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को लैंसडाउन पहुंचे। इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री जोशी ने परेड मैदान और कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध और पूरी गरिमा के साथ सुनिश्चित हों। इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का शुभारंभ
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला मुख्यालय परिसर से शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का फ्लैग ऑफ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस यात्रा के दौरान जनपद हरिद्वार के दो शहीद सैनिकों हवाइ सैनिक सोनित कुमार सैनी और नायक प्रदीप कुमारकृके घर-आंगन की मिट्टी एकत्रित कर लैंसडाउन स्थित शहीद सम्मान समारोह के लिए रवाना किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा वीर नारियों और आश्रितों को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, एनसीसी बटालियन, पूर्व सैनिक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।