धरातल पर दिखने लगा व्यापक सफाई अभियान का असर

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के उद्देश्य से बीते एक माह चार दिन से निरंतर चलाया जा रहा व्यापक सफाई अभियान अब धरातल पर स्पष्ट रूप से असर दिखा रहा है। यह अभियान शहरों के साथ-साथ गांव, कस्बों और प्रमुख सड़क मार्गों तक निरंतर संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि सफाई कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न रहे।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी के अनुसार धार्मिक स्थलों पर भी विशेष सफाई की जा रही है। मां चंडी देवी पैदल मार्ग पर परमार्थ ट्रस्ट द्वारा मंदिर तक सफाई अभियान चलाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया कि आपदा प्रबंधन परिसर एवं आसपास झाड़ी कटान और नालियों की सफाई की गई। सिंचाई विभाग, जल निगम, जल संस्थान तथा सभी विकास खंडों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में हरिद्वार को एक मॉडल एवं स्वच्छ जनपद बनाने की दिशा में यह अभियान निरंतर जारी है।