स्वच्छता के लिए बने कूड़ेदान को ही बना दिया कूड़ा

कर्णप्रयाग। ग्राम पंचायत खड़गोली में स्वच्छता अभियान के तहत निर्माण किए गए कूड़ेदान को किसी शरारती तत्व ने गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। कूड़ेदान की दीवार तोड़ी गई और इसके लोहे के दरवाजे हटा दिए गए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना विकासखंड अधिकारियों को दी और बताया कि यह कार्य संभवतः चोरी या अन्य अनुचित मकसद से किया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि कूड़ेदान को जल्द पुनः मरम्मत किया जाए और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। विकासखंड अधिकारी को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि स्वच्छता के लिए बनाए गए ऐसे कूड़ेदान को नुकसान पहुंचाना समाज और पर्यावरण के लिए हानिकारक है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।