लोगों की समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण: जिलाधिकारी
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने 33 समस्याएँ दर्ज कराईं, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गईं।
फरियादियों ने मंदिर व मस्जिदों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, सड़क निर्माण, भूमि पैमाइश, नाले की सफाई और फर्जी दस्तावेजों से चुनाव जीतने की शिकायतें दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्डों के सत्यापन, अवैध विद्युत कनेक्शनों की जांच, अतिक्रमण हटाने तथा दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, एडीएम पी.आर. चौहान, सीएमओ आर.के. सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।