प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय उत्पादों से समृद्ध है जनपद

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कलेक्ट्रेट में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित कर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और मौजूदा पर्यटन स्थलों के रखरखाव पर चर्चा की। बैठक में नए पर्यटन डेस्टिनेशन चयन, विभागीय परिसंपत्तियों के संचालन व रखरखाव तथा पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर विचार हुआ। डीएम ने पार्किंग, पार्क, ईको व एडवेंचर पार्क विकसित करने के साथ स्थानीय युवाओं को होमस्टे एवं इको-टूरिज्म से रोजगार उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध है, इसलिए योजनाओं को सुनियोजित तरीके से लागू कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाए। बैठक में सीडीओ, डीएफओ, डीटीडीओ, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सहित अधिकारी मौजूद रहे।