संतों की संगत और धर्मकर्म करती है भाग्य का उदय

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम में परम पूज्य स्वामी सम्बोध प्रकाश महाराज की आठवीं बरसी के अवसर पर विशाल संत मंडली भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही गरीब नारायण हेतु भंडारा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
इस अवसर पर स्वामी मुक्तेश्वरानन्द महाराज ने कहा कि संत-महापुरुषों की संगत और धर्मकर्म मनुष्य के भाग्य का उदय करती है। पंडित दीपक पोखरिया ने कहा कि गुरु की शरण मिलना सौभाग्य की बात है, क्योंकि गुरुदेव पृथ्वी लोक पर ईश्वर के प्रतिनिधि होते हैं। उन्होंने कहा कि दान व सत्यकर्म से लोक-परलोक दोनों सुधरते हैं। कार्यक्रम में ट्रस्टी श्री सुरेंद्र दुआ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।