डबरानी-सोनगाड़ में आपदा टीम का सराहनीय कार्य
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। जिले के दुर्गम डबरानी-सोनगाड़ क्षेत्र में आपदा की परिस्थितियों के बीच राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। स्थानीय ग्रामीणों की आवाजाही और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आपदा प्रबंधन दल एवं एसडीआरएफ की टीम ने राफ्ट के माध्यम से लोगों और सामग्री को आर-पार सुरक्षित पहुँचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम द्वारा अब तक 225 लोगों को सोनगाड़ से डबरानी (उत्तरकाशी की ओर) तथा 122 लोगों को डबरानी से सोनगाड़ (हर्षिल की ओर) सुरक्षित रूप से पार कराया गया है। इस प्रकार कुल 347 लोगों को सुरक्षित आवाजाही उपलब्ध कराई गई। बुधवार को राहत कार्य के दौरान डबरानी से सोनगाड़ (हर्षिल हेतु) उद्यान विभाग की 19 पेटी दवाइयाँ और 4 स्प्रे मशीनें भी राफ्ट के माध्यम से सुरक्षित पार कराई गईं। यह सामग्री क्षेत्र में बागवानी कार्यों और किसानों की सहायता हेतु महत्वपूर्ण है। एसडीआरएफ ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों की जानकारी आपदा प्रबंधन सेटेलाइट फोन (8991120583) के माध्यम से जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र और मास्टर ट्रेनर (आपदा) को उपलब्ध कराई जा रही है।