परिवार से बिछड़े बालक को परिजनों से मिलाया

परिवार से बिछड़े बालक को परिजनों से मिलाया

 

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक हरि रुद्र सोनी पुत्र सीता शरण स्वामी कटनी मध्य प्रदेश रात्रि में अपने परिजनों से बिछड़ गया था तथा मन्दिर परिसर में इधर उधर भटक रहा था, भटकते हुए बालक चौकी केदारनाथ में तैनात आरक्षी विनय कोठारी तथा फायरमैन संदीप को मिला, जवानों द्वारा रात्रि में अत्यधिक ठंड तथा सुरक्षा के दृष्टिगत बालक को चौकी में लाया गया तथा तत्परता दिखाते हुए बालक के परिजनों को ढूंढने के प्रयास किये गये, अथक प्रयासों के पश्चात बालक के परिजनों से सम्पर्क हो पाया पुलिस द्वारा परिजनों से सम्पर्क कर बालक के चौकी में होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया,तथा परिजनों के आने पर बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *