पीरूल से बनाई गई राखियां बन रही आकर्षण का केंद्र

पीरूल से बनाई गई राखियां बन रही आकर्षण का केंद्र

DESK THE CITY NEWS

 

उत्तरकाशी।   मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना के अंतर्गत रक्षाबंधन से पूर्व विभिन्न विकास खंडो में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखडं परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पीरूल (चीड़ की पत्तियों) से बनी राखियां पारंपरिक संसाधनों को उपयोग में लाकर आय सृजन के नए साधन विकसित कर रही है।
जनपद के भटवाडी़, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला व मोरी विकासखंड में स्थानीय उत्पादों, हथकरघा, परिधान, जैम, चटनी,आचार आदि उत्पादों का स्टॉल लगाकर विपणन हेतु समूह की महिलाएं मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना का भरपूर लाभ ले रही है। रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही राखी एवं स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन लड़ादी तथा प्रत्येक विकासखंड के मुख्यालय परिसर में स्टॉल लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *