इश्क का अंधा जुनून बना ई-रिक्शा चालक की हत्या की वजह, पत्नी ने प्रेमी संग रचा था खूनी खेल

पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

DESK THE CITY NEWS

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना और उसके प्रेमी सलेक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मिलकर गला घोंटकर प्रदीप कुमार (48) की हत्या की और शव को आम के बाग में फेंक दिया था।
जांच में सामने आया कि रीना की पहले पति से तीन बेटियां हैं और प्रदीप से दो बच्चे। बावजूद इसके वह गांव के ही सलेक से प्रेम संबंध में थी। दूसरी शादी से भी असंतुष्ट रीना ने अपने प्रेमी सलेक के साथ मृतक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। ओर बाकायदा दोनों ने भविष्य की योजना बना ली थी। दरअसल  प्रदीप की हत्या के बाद दोनों आरोपी तीजे के बाद गांव छोड़कर नई जिंदगी शुरू करने की फिराक में थे।
पुलिस टीम ने सीडीआर लोकेशन व पूछताछ के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सलेक की निशानदेही पर गला घोंटने में इस्तेमाल किया गया गमछा भी बरामद किया है। यह घटना फिर एक बार दिखाती है कि अवैध रिश्ते कैसे एक परिवार को बर्बादी की तरफ ले जाते हैं। वहीं अब परिवार के पांच मासूम बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी मनोज नौटियाल, एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, एसआई अशोक सिरसवाल, एसआई रोहित कुमार,  सुशील कुमार, मुकेश चौहान, अजीत तोमर ,नारायण राणा ,अनिल सिंह, वसीम सीआईयू शाखा हरिद्वार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *