मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी सोच से अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा विकास का लाभ
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी सोच और गरीब वर्ग के उत्थान के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।
इसी श्रृंखला में समाज कल्याण विभाग की अटल आवास योजना ने विकासखंड पौड़ी की ग्राम पंचायत केवर्स की अनुसूचित जाति की निराश्रित विधवा गुड्डी देवी की जिंदगी को नई दिशा दी है। वर्ष 2023-24 में योजना के अंतर्गत उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई, जिससे उन्होंने अपने परिवार के लिए पक्का मकान और शौचालय का निर्माण कराया।
पहले जर्जर कच्चे घर में रहने वाली गुड्डी देवी आज अपने नए पक्के घर में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रही हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित डुबरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार बिना छत के न रहे। अटल आवास योजना गरीबों को आर्थिक सहयोग के साथ आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की ओर अग्रसर करती है।