पैरामेडिकल छात्रों का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पैरामेडिकल कोर्स के छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव शनिवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर छात्रों ने गढ़वाली जागर, कुमाऊँनी, पंजाबी, नेपाली, साउथ इंडियन और बॉलीवुड डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने छात्रों की मेहनत और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि पैरामेडिकल छात्रों ने महोत्सव को अच्छी संस्कृति और परंपरा के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया। उन्होंने बताया कि छात्रों के पास एमएससी और सरकारी व कॉरपोरेट अस्पतालों में सेवाओं के कई अवसर हैं। पैरामेडिकल कोर्स प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने बैच 2022-23 को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत, लक्ष्मी, दीपक और रितिका ने किया।