जिलाधिकारी के नेतृत्व में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

रुद्रप्रयाग में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा, रुद्रप्रयाग में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिलाधिकारी प्रतीक जैन स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाई गई विविध रंगोलियों का अवलोकन कर उनकी सराहना की।रंगोलियों में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, योग, खेल, आर्किटेक्चर, सांस्कृतिक विरासत, तकनीकी, अंतरिक्ष कार्यक्रम, चंद्रयान, आदित्य एल-1, अंतरिक्ष यात्री, स्वतंत्रता सेनानी, ऑपरेशन सिंदूर आदि विषयों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया था। जिलाधिकारी ने प्रत्येक रंगोली के विषय पर छात्राओं से संवाद कर उनकी रचनात्मकता और सोच की सराहना की।इस प्रतियोगिता में जनपद के 8 विद्यालयों-पीएम श्री जीआईसी रतूड़ा, कृष ज्योति अकैडमी गुलाबराय, जीजीआईसी रुद्रप्रयाग, जीजीआईसी अगस्त्यमुनि, पीएम श्री अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी रुद्रप्रयाग,एसवीएम बेलनी, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल और एसजीआरआर तिलनी रुद्रप्रयाग-की छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय के विज्ञान कक्ष का भी निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से वैज्ञानिक तकनीक के विषय में चर्चा कर अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, प्राचार्य डायट रतूड़ा सी.पी.रतूड़ी, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा देश भंडारी,शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *