महिला उत्पीड़न करने वाला अभियुक्त पहुंचा सलाखों के पीछे

पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने महिला उत्पीड़न के एक गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला ग्राम थापली, पट्टी कफोलस्यूं का है, जहाँ 5 अक्टूबर 2025 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि 4 अक्टूबर की रात ग्राम तोली निवासी सैन भण्डारी उर्फ जॉनी ने उसके घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर तुषार बोरा को सौंपी। उनके पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें वरिष्ठ उप निरीक्षक वेद प्रकाश, महिला उप निरीक्षक हेमलता सेमवाल, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह और कांस्टेबल दिगंबर सिंह शामिल रहे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए और सुरागरसी के बाद आरोपी ’सैन भण्डारी उर्फ जॉनी (उम्र 31 वर्ष, पुत्र आलम सिंह, निवासी ग्राम तोली, पट्टी कफोलस्यूं, जिला पौड़ी गढ़वाल)’ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।