पूजा-पाठ के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी दबोचा

सतपुली/पौड़ी। सतपुली निवासी वादी राकेश चन्द्र बलोदी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पौड़ी पुलिस ने पूजा-पाठ व अनुष्ठान कराने के नाम पर 5 लाख 58 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी मोसीन मलिक को मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल विश्लेषण व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचकर उसे दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सतपुली पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।