पौड़ी में स्थापित हुआ 56 फीट ऊंचा त्रिशूल, जल्द खुलेगा त्रिशूल पार्क
पौड़ी। हिमालय दर्शन के लिए प्रसिद्ध पौड़ी शहर अब एक और आकर्षण से सुसज्जित होने जा रहा है। जिला मुख्यालय में पूल्ड हाउस के समीप एक करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से त्रिशूल पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पार्क की खासियत है-यहाँ स्थापित किया गया 56 फीट ऊंचा और 11.5 टन वजनी पीतल का भव्य त्रिशूल।
शहर में त्रिशूल पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस स्थान से केदारनाथ और मेरु चोटी सहित हिमालय की बर्फीली चोटियों का दृश्य बेहद मनोहारी दिखता है,जो इसे पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बना देगा। डॉ.चौहान ने बताया कि पार्क में दर्शकों के लिए बैठने की सुविधा के साथ-साथ वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। निर्माण पूर्ण होने के बाद यह स्थल धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन के संगम के रूप में विकसित होगा।