तेजपाल बगियाल बने पीटीए संघ के अध्यक्ष
लंबगांव। राजकीय इंटर कॉलेज रौणद रामौली में आयोजित पीटीए संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में तेजपाल बगियाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और प्रधानाचार्य तेजेंद्र जयाड़ा को सचिव चुना गया। इसके अलावा जमुना प्रसाद, भगवान सिंह, संजय सिंह और धर्मेंद्र पैन्यूली को सदस्य बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद मुलायम सिंह को नया अध्यक्ष चुना गया। शेष कार्यकारिणी यथावत रखी गई।