टिहरी गढ़वाल प्रताप नगर विधानसभा के युवाओं ने की स्वच्छता के प्रति अनोखी पहल

DESK THE CITY NEWS
टिहरी। टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर विधानसभा के बडिल गांव के युवा विकास रतूड़ी ने गांव में एक स्वच्छता के प्रति अनोखी पहल की। विकास को जब मालूम हुआ गांव वालों से कि गांव का प्राकृतिक स्रोत पानी का सूख चुका है ,तो विकास ने वहां पर सफाई अभियान करने का निर्णय लिया और जब विकास की इस पहल को गांव के अन्य लोगों ने देखा उन्होंने भी इस स्वच्छता अभियान में हाथ बटाया और उसकी उपरांत जब पूरा सफाई अभियान संपन्न हुआ पानी का जो प्राकृतिक स्रोत सूख गया था, दोबारा वहां पर स्वच्छ पानी प्राप्त हुआ। ऐसी ही युवा स्वच्छता के प्रति जगह-जगह देश में लोगों को आज जागरुक कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान में नर्मदा देवी, पूनमा देवी , सोहनलाल रतूड़ी, श्रीराम रतूड़ी आदि ग्रामवासियों ने शिरकत की।