शिक्षकों को मिलेगा अंतरिम प्रमोशन का लाभ: डॉ. धन सिंह
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में वरिष्ठता विवाद के चलते शिक्षकों की पदोन्नति रुकी हुई थी। सरकार ने अब पात्र शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने और विधि विभाग से परामर्श लेकर न्यायालय में ठोस जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रमोशन न होने से विद्यालयों के शिक्षण व मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिसका नुकसान छात्रों को उठाना पड़ रहा है। समीक्षा बैठक में धारा-27 और असाध्य रोगों से ग्रसित अध्यापकों के स्थानांतरण, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त शिक्षकों का समायोजन, एससीईआरटी व डायट के पुनर्गठन, कक्षा 1 से 8 तक का पाठ्यक्रम एनईपी-2020 के अनुरूप तैयार करने और डी श्रेणी के विद्यालयों के पुनर्निर्माण प्रस्ताव नाबार्ड को भेजने के निर्देश भी दिए गए।