छात्रों से कार धुलवाने वाला शिक्षक निलंबित
चमोली। जनपद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार में छात्रों से अपनी कार धुलवाने वाले सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच उप शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा थराली को सौंप दी गई है, जो एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के बजाय निजी कार्य करवाना नियमों का उल्लंघन है और ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।