जिन टीबी मरीजों का किया जाना है टीकाकरण, उन्हें करें चिन्हित: डीएम
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत मीजल्स एवं रूबेला (एमआर) उन्मूलन 2026 लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जनपद पौड़ी में विशेष प्रतिरक्षण सप्ताह आयोजित किया जायेगा। इस अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने जिला सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और समन्वित कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिनका टीकाकरण होना है उन्हें चिन्हित कर सूची तैयार करें। साथ ही कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने के लिये मुख्य शिक्षाधिकारी को अभियान की पूर्ण कार्ययोजना पूर्व में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये,ताकि विद्यालय स्तर पर समुचित तैयारी हो सके। वहीं बाल विकास विभाग को कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा नियमित टीकाकरण से वंचित न रहे। यदि कोई बच्चा विशेष अभियान के दौरान छूटता है, तो उसका तत्काल टीकाकरण करें।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यह भी कहा कि पिछले बार शतप्रतिशत टीकाकरण नहीं होने पर उसके कारणों का विस्तृत विश्लेषण कर तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्माण स्थलों, असेवित क्षेत्रों एवं घुमंतू जनसंख्या को चिन्हित कर उन्हें अभियान से जोड़ते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, प्रमुख अधीक्षक डॉ. एल.डी. सेमवाल, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, डॉ. आशीष गुसाईं, डॉ. रुचि, डॉ.सौरभ बोंठियाल, डॉ. जितेंद्र भारती, डॉ. विनय त्यागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।