छात्रों और ग्रामीणों को सिखाया अग्नि सुरक्षा का पाठ

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फायर स्टेशन पुरोला की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। टीम ने आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और आग की रोकथाम के तरीके बताए। साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर से लगी आग को सुरक्षित रूप से बुझाने की विधि का प्रदर्शन कर लोगों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।