दो लाख छात्रों को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ने का लक्ष्य
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ा जाएगा। विद्यालयी शिक्षा मंत्री एवं भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. धन सिंह रावत ने भोपालपानी स्थित प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर में आयोजित प्रादेशिक परिषद की विशेष बैठक में बताया कि अगले दो वित्तीय वर्षों में दो लाख युवाओं का पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निजी व राजकीय शिक्षण संस्थानों में स्काउट गाइड की इकाइयां स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा व भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। डॉ. रावत ने ई-मैगजीन का विमोचन कर कहा कि इससे युवाओं को स्काउट्स एंड गाइड्स की जानकारी मिलेगी और साहसिक गतिविधियों व अभियानों की प्रेरणा भी। इस अवसर पर मल्टीपल वॉल लाइन का लोकार्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। बैठक में प्रादेशिक आयुक्त वंदना गर्ब्याल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।