यूसीसी में शत-प्रतिशत पूर्ण करें पंजीकरण का लक्ष्य
हरिद्वार। जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने यूसीसी पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी नेयूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पंजीकरण की संख्या में वृद्धि, विभागीय पंजीकरण दर बढ़ाने तथा यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के प्रचार-प्रसार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जिन प्रकरणों में अपील या ऑटो अपील की स्थिति उत्पन्न हो रही है, उन पर सभी रजिस्ट्रारों को अपने स्तर से गहन समीक्षा कर उन्हें स्वतरू और समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि सब-रजिस्ट्रार की लापरवाही के कारण कोई प्रकरण अनावश्यक रूप से अपील में न जाए, इसकी विशेष सतर्कता बरती जाए। बैठक के दौरान दो ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर उनके वेतन पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए गए। सभी रजिस्ट्रारों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में आवेदनों का सही एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें और सब-रजिस्ट्रारों की नियमित समीक्षा करें। बैठक में ईडीएम अभिषेक चौहान, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, एसडीएम लक्सर एवं एएसडीएम रुड़की सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।