सतगुरु की शरण भक्तों के भाग्य का कर देती है उदय: महंत देवानंद

सतगुरु की शरण भक्तों के भाग्य का कर देती है उदय: महंत देवानंद


हरिद्वार। भूपतवाला स्थित सदगुरु श्री ब्रह्मानंद सरस्वती साधना कुटीर में नवम वार्षिक अधिवेशन महामंडलेश्वर 1008 स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज के पावन सान्निध्य में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। देश-प्रदेश से पहुंचे भक्तों ने ज्ञान की धारा में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य किया।
कार्यक्रम का संचालन जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि सतगुरु की शरण भक्तों के भाग्य का उदय कर देती है। महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज ने कहा कि गुरु की शरण में आने वाले भक्तों को धर्मदृकर्म के मार्ग से भवसागर से पार लगाया जाता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की पावन धरा पर सतगुरुओं के वचन भक्तों के लिए त्रिवेणी समान कल्याणकारी होते हैं। इस अवसर पर सदगुरु ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि सत्य और सनातन के मार्ग पर चलने वाला प्रत्येक पथिक प्रभु श्रीराम की परंपरा का अनुयायी होता है। गुरु ही भक्तों को ईश्वर की शरण में स्थापित कर उनके जीवन को सार्थक बनाते हैं। कार्यक्रम में महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत महेश पुरी, स्वामी आनंद चौतन्य, महंत इंदिरानंद, महंत माधवानंद, मदन कौशिक सहित भारी संख्या में संतदृमहापुरुष एवं भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *