सुयश अग्रवाल बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। नगर के सुयश अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की प्रतिष्ठित उपाधि हासिल कर श्रीनगर का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया,दिल्ली से सीए की उपाधि प्राप्त की है। सुयश ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल, श्रीनगर से पूरी की। इसके बाद मेरठ से कोचिंग लेकर उन्होंने पहले प्रयास में ही फाउंडेशन स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट और सीए फाइनल की तैयारी उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से करते हुए सफलता प्राप्त की। सुयश वैश्य समाज सामाजिक संगठन श्रीनगर के अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल के पुत्र हैं।