पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से हरकी पौड़ी पर किया अभ्यास

हरिद्वार। किसी भी आपदा या अप्रत्याशित घटना से त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने आज तीन स्थानों पर मॉकड्रिल अभ्यास आयोजित किया। पहला मॉकड्रिल हरकी पौड़ी मालवीय घाट पर संदिग्ध बैग मिलने की सूचना पर संचालित किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही थाना हरकी पौड़ी की टीम, बीडीएस, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने क्षेत्र को तुरंत खाली कराया और बैग की जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु होने का अंदेशा जताया गया। मौके पर एसओजी, सिविल डिफेंस, बम निरोधक दस्ते, एलआईयू, क्यूआरटी, फायर और मेडिकल टीम तैनात की गई। बैग को सुरक्षित नियंत्रण में लेकर किसी भी नुकसान से बचा गया।
दूसरा मॉकड्रिल हरकी पौड़ी घंटाघर पर अपहरण की स्थिति का था, जिसमें दो संदिग्ध लोगों ने कुछ व्यक्तियों को बंदी बना लिया था। सूचना मिलते ही एटीएस टीम मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ताओं को न्यूट्रलाइज करते हुए सभी बंदियों को सुरक्षित मुक्त कराया। तीसरे मॉकड्रिल में सुभाष घाट स्थित एक चाय की दुकान में आग लगने की सूचना पर दमकल टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया और किसी भी जान-माल की हानि नहीं होने दी।

बोले एसपी क्राइम
इंसीडेंट कमांडर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि अभ्यास का उद्देश्य विभिन्न सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन एजेंसियों के रिस्पांस टाइम, तालमेल और कार्यवाही की दक्षता का परीक्षण करना था। पुलिस टीमों ने रास्तों को बेरिकेडिंग कर सुरक्षित बनाया और आस-पास के लोगों को तत्काल खाली करवाया। इस अभ्यास से यह सुनिश्चित हुआ कि किसी भी आपात स्थिति में कम समय में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की जा सकती है, जिससे जनसंपत्ति और मानव जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
ये रहे मौजूद
मॉकड्रिल में एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एएसपी सदर निशा यादव, एएसपी ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, एलआईयू इंस्पेक्टर विवेक और विभिन्न थाना इंचार्ज व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।