सुप्रयास संस्था ने उठाया 27 प्रतिभावान छात्रों की शिक्षा का बीड़ा

DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाजोत्थान के सेवा कार्यों में अपने स्थापना वर्ष 2003-04 से सेवारत संस्था सुप्रयास कल्याण समिति द्वारा वर्ष 2025-26 शैक्षिक वर्ष हेतु आर्थिक रूप से विपन्न किन्तु प्रतिभावान 27 छात्रों का वार्षिक शिक्षा व्यय वहन करने का उत्तरदायित्व लिया गया है।
संस्था अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में 28 जुलाई से चयनित छात्रों का शिक्षा व्यय चेक के माध्यम से उनके विद्यालयों में जमा कराना प्रारम्भ किया जा चुका है। इस क्रम में सरस्वती विद्या मन्दिर, एवं पन्नालाल भल्ला इंटरकॉलेज में अध्ययनरत छात्रों का शिक्षा व्यय संस्था के महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष कौशल किशोर मित्तल द्वारा कराया गया।
जैसा कि अवगत है इस वर्ष 90 छात्रों के प्राप्त आवेदनों में से संस्था द्वारा अपने सीमित संसाधनों के अवलोक में 27 छात्रों का चयन किया गया। त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में संस्था के सचिव रमेश रतूड़ी, श्रीमती विनीता (बिन्दु बलूनी), पारेश्वर जोशी, दीप तिवारी, चंद्रमोहन कौशिक, मोहित देशवाल, स्पर्श चौहान, सूर्यकांत भट्ट, नीरज ममगई, एवं डॉ शिवम नारायण शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमति हर्ष कालरा एवं शिक्षा सचिव सोमित डे ने अवगत कराया कि एक माह के भीतर ही अन्य छात्रों के विद्यालयों में उनका शिक्षा शुल्क जमा कर दिया जाएगा।