किसानों की मदद के लिए गन्ना क्लीनिक और परामर्श केंद्रों का शुभारंभ

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो,
हरिद्वार। किसानों की सहायता और उन्नत फसल उत्पादन के लिए गन्ना क्लीनिक एवं परामर्श केंद्रों का शुभारंभ किया गया। गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी में इस केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन गन्ना समिति की अध्यक्ष नीशू राठी ने किया। क्लीनिक का उद्देश्य किसानों को त्वरित परामर्श, रोग एवं कीट प्रबंधन, उर्वरक और भूमि उपचार, नवीन गन्ना किस्मों की जानकारी एवं आधुनिक कृषि तकनीक से अवगत कराना है। प्रत्येक कार्य दिवस केंद्र खुलेगा, जिसमें गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।