डीप नेक एब्सेस से पीड़ित महिला की सफल सर्जरी
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में रविवार को चिकित्सकों की बहु-विषयक टीम ने गले में गहरे घाव (डीप नेक एब्सेस) से जूझ रही 52 वर्षीय महिला की आपातकालीन सर्जरी कर उसकी जान बचाई। महिला भागा देवी पत्नी स्व. रूप सिंह, निवासी झींझी (पोस्ट ऑफिस इराणी), लंबे समय से गले में दर्द, सूजन, तेज बुखार और निगलने में कठिनाई से पीड़ित थीं।
आपदा के कारण मार्ग अवरुद्ध होने के बावजूद ग्रामीणों ने सहयोग कर मरीज को डोली से पैदल रास्तों के जरिए अस्पताल पहुंचाया। वहां डेंटल सर्जन डॉ. अनुराग सक्सेना, ईएनटी सर्जन डॉ. दिग्विजय बंडगर, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नेहा नेगी सहित टीम ने तत्परता से ऑपरेशन किया। सर्जरी में पस का बड़ा जमाव हटाया गया और संक्रमण फैलने से रोका गया। मरीज का इलाज अटल आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया। डॉ. बंडगर ने बताया कि गोपेश्वर अस्पताल का आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और विशेषज्ञ टीम मैदानी क्षेत्रों के कई बड़े अस्पतालों से बेहतर है। महिला की स्थिति अब स्थिर है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है। परिजनों व ग्रामीणों ने पूरी टीम की सराहना की।