सहदेवपुर में सुबोध सैनी, अलीपुर में सुरेसो देवी विजयी

हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में बहुउद्देश्य किसान सेवा समिति के सहदेवपुर और अलीपुर क्षेत्रों में चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। सहदेवपुर में सुबोध सैनी ने 72 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी हेमलता को 50 मत मिले। इस प्रकार सैनी ने 22 मतों के अंतर से विजय हासिल की।
अलीपुर क्षेत्र में सुरेसो देवी ने 51 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी उर्मिला को 31 मत मिले। सुरेसो देवी ने 20 मतों से जीत हासिल की। दोनों क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। चुनाव प्रक्रिया को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा गया।