देहरादून पुलिस में उप निरीक्षकों के हुए स्थानान्तरण
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गुरूवार को उप निरीक्षकों के स्थानान्तरण किए गए। स्थानान्तरण का उद्देश्य पुलिस कार्यों में दक्षता बढ़ाना और क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना बताया।
1. उ.नि. कुलदीप शाह: व.उ.नि. कोतवाली पटेलनगर → एसआईएस शाखा, पुलिस कार्यालय
2. उ.नि. प्रमोद शाह: एसआईएस शाखा → व.उ.नि. कोतवाली पटेलनगर
3. उ.नि. आशीष कुमार: चौकी प्रभारी लक्खीबाग → चौकी प्रभारी आईएसबीटी
4. उ.नि. जयवीर सिंह: थाना नेहरू कालोनी → चौकी प्रभारी लक्खीबाग
5. उ.नि. संजय रावत: चौकी प्रभारी बालावाला → चौकी प्रभारी मयूर विहार
6. उ.नि. सुनील नेगी: कोतवाली डोईवाला → चौकी प्रभारी बालावाला
7. उ.नि. राजीव धारीवाल: चौकी प्रभारी मयूर विहार → थाना सहसपुर
8. उ.नि. विजय थपलियाल: थाना सहसपुर → थाना डोईवाला
9. उ.नि. मुकेश नेगी: रिजर्व पुलिस लाइन → थाना बसन्त विहार
10. उ.उ.नि. मदन बिष्ट: रिजर्व पुलिस लाइन → थाना नेहरू कालोनी