छात्र-छात्राओं को किया नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक

छात्र-छात्राओं को किया नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक

DESK THE CITY NEWS

 

पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा संयुक्त संवेदीकरण जागरुकता गतिविधि के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय ख़ैरसेंण में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय मुख स्वास्थ कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत नशीले पदार्थों के उपयोग से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया तथा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों को लेकर जानकारी दी गई। एन.टी.सी.पी. कंसलटेंट श्वेता गुसाईं ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं में नशीली दवाओं का चलन गंभीर सामाजिक एवं मानसिक समस्या बन गया है, अक्सर जिज्ञासा एवं गलत संगति के चलते युवा नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं, जिससे उनके व्यवहार स्वास्थ्य एवं सामाजिक जीवन पर विपरीत असर पड़ता है। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य जितेन्द्र धस्माना, अवनीत कुमार, वीरेंद्र सिंह, डॉ. शशांक उनियाल, मनमोहन देवली व विद्यालय के छात्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *