छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ली शपथ

लबंगांव। फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर सचिन कलूडा, उपाध्यक्ष दीया, सचिव रजिता वर्तवाल, सहसचिव शालू, कोषाध्यक्ष किरन और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए सुलभ सिह राणा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी भरत सिह चुफाल, डॉ. एस. के. पांडेय, महेश शर्मा, अनुजा रावत, मयनी, नीलम, अनुकृति, कुट्टी रावत, बलबीर सिह, प्रियांका डिमरी सहित अन्य उपस्थित रहे।