समारोह में छात्रों ने लिया ईमानदारी का संकल्प

श्रीनगर गढ़वाल। रेनबो पब्लिक स्कूल में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहयोग से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शपथ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. डॉ. एम.एम. सेमवाल और उप सतर्कता अधिकारी प्रो. डॉ. महेंद्र बाबू ने किया। उन्होंने छात्रों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण हेतु ईमानदारी और पारदर्शिता को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक ईमानदारी की शपथ ली। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल ने अतिथियों को सम्मानित करते हुए छात्रों को नैतिक मूल्यों और जवाबदेही के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।