वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के आदुवाला गांव स्थित देवभूमि इंटर कॉलेज में सोमवार को वार्षिकोत्सव-2025 बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक राजकुमार ने की। उन्होंने कहा कि संस्थान वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कारों का भी संचार कर रहा है। सचिव उमेश कुमार ने विद्यालय में रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर दिए जा रहे विशेष ध्यान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना भी विकसित की जा रही है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक, गीत और नृत्य कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग, अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।