नशे के दुष्प्रभाव से छात्र-छात्राओं को कराया अवगत
श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब श्रीनगर के तत्वाधान में सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर एम.एम.सेमवाल ने बताया कि भारत में 65 प्रतिशत युवा जनसंख्या है। जिसमें 3 करोड़ से अधिक युवा नशे से ग्रस्त है, उनमें सबसे ज्यादा 10-17 वर्ष, 17-30 वर्ष का युवा वर्ग शामिल है। उन्होंने ड्रग्स के विभिन्न आयामों पर बात की जिसमें उन्होंने बताया कि नशे में सबसे ज्यादा योगदान नगरीकरण एवं आधुनीकरण का है। तथा बताया कि किन कारणों से आज का युवा वर्ग इस ओर आकर्षित हो रहा है। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दिनेश प्रसाद जोशी, सचिव अनिल ढौंडियाल, कोषाध्यक्ष डॉ. हरीश भट्ट, कॉर्डिनेटर डॉ. प्रदीप अंथवाल सहित अन्य उपस्थित थे।