जागरूकता गोष्ठी से छात्रों को मिली प्रेरणा

रूद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में एनएसएस स्थापना दिवस पर एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि उपनिदेशक माय भारत राहुल डबराल और विशिष्ट अतिथि हिमांशु सेमवाल ने छात्रों को गांधी के स्वच्छता आदर्श और समाज सेवा का संदेश दिया। एनएसएस संयोजक श्रीकांत नौटियाल ने संगठन का इतिहास साझा किया। शालिनी टम्टा के गढ़वाली गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंत में डॉ. त्रिपाठी ने आभार व्यक्त कर सेवा व सामुदायिकता पर बल दिया।