छात्रों और कर्मचारियों ने सीखी जीवन रक्षक तकनीक
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में भारत सरकार के निर्देशानुसार सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फैकल्टी, रेजिडेंट, एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। एनेस्थीसिया विभाग के प्रो. अजेय विक्रम सिंह ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य आपात स्थिति में जीवन बचाने की क्षमता विकसित करना था। प्रतिभागियों ने सीपीआर देने की विधि प्रायोगिक रूप से सीखी। प्रदेश चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर इस पहल को अन्य संस्थानों और स्कूलों तक भी विस्तार दिया जाएगा।