प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने किया हुनर का प्रदर्शन
रूद्रप्रयाग। आयुष विभाग द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रुद्रप्रयाग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय अंतर विद्यालय में योग, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने हुनर का प्रदर्शन किया।
सहायक नोडल अधिकारी जिला योगा डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम, अदिति कोठारी द्वितीय, लता तृतीय रही, वहीं भाषण प्रतियोगिता में जगदीश बिष्ट पहले, मानस बर्त्वाल दूसरे एवं अदिति तीसरे स्थान पर रही। योग प्रतियोगिता में आयुष ने प्रथम, अवनी ने द्वितीय जबकि सारिका बुटोल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक मनसा राम मंदोली ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ. नीलम सजवाण, डॉ.राहुल कुमार, डॉ.दिव्या पाठक, डॉ.नवीन आर्य, फार्मेसी अधिकारी अखिलेश सती, मयंक पंवार आदि उपस्थित रहे।