ड्रंक एंड ड्राइव में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी

DESK THE CITY NEWS
देहरादून। दून पुलिस आम जनता की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतते हुए इस वर्ष के शुरुआती 7 महीनों में पुलिस ने रिकॉर्ड 1,13,702 चालान किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक हैं। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में 2024 में जहां 784 चालान किए गए थे, वहीं 2025 में यह संख्या 3420 तक पहुंच गई।

अन्य प्रमुख उल्लंघनों में भी बढ़ी सख्ती
2024 2025
खतरनाक ड्राइविंग 705 1759
ओवर स्पीडिंग 8849 20024
रेडलाइट जंप 13813 27416
बिना हेलमेट 7070 12276
नाबालिग वाहन चालक 33 305
तीन सवारी 1399 3300
मोबाइल का उपयोग करते ड्राइविंग 914 1524
अन्य उल्लंघन 42002 43678
खतरनाक ड्राइविंग 705 1759
ओवर स्पीडिंग 8849 20024
रेडलाइट जंप 13813 27416
बिना हेलमेट 7070 12276
नाबालिग वाहन चालक 33 305
तीन सवारी 1399 3300
मोबाइल का उपयोग करते ड्राइविंग 914 1524
अन्य उल्लंघन 42002 43678
बोले एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कहा कि शहर के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया और जागरूकता अभियानों के ज़रिए भी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। कहा कि दून पुलिस का स्पष्ट संदेश है सड़क सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।