Stock Market Opening: शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 200 अंक के करीब टूटा, Nifty 17600 से नीचे

Stock Market Opening Today 12th April: शेयर बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ ही हुई है और मेटल व बैंक निफ्टी की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचने का काम किया है.

Stock Market Opening Today 12th April: शेयर बाजार को आज मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के साथ ताल बिठानी पड़ रही है और इसका असर भी घरेलू शेयर बाजार पर आ रहा है. आज स्टॉक मार्केट में लाल निशान में ही कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के लाल दायरे में कारोबार कर रहे हैं.

कैसे खुला बाजार
आज सेंसेक्स की शुरुआत 221 अंकों की गिरावट के साथ 58,743 के लेवल पर हुई है और निफ्टी की शुरुआत 90 अंकों की गिरावट के साथ 17,584 पर हुई है. आईटी और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

Nifty का कैसा है हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से केवल 6 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 43 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बैंक निफ्टी 200 अंक से ज्यादा गिरा है और 37401 के लेवल पर बना हुआ है. कल इंफोसिस के नतीजों पर अब बाजार की नजर है और कल टीसीएस के नतीजों के बाद आज आईटी शेयर थोड़ी नरमी दिखा रहे हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स
आज निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ मेटल शेयर दिखाई दे रहे हैं. वहीं पीएसयू बैंक में 1.10 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है. रियलटी शेयर भी 0.72 फीसदी टूटे हैं. 

आज के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर्स
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात की जाए तो मारुति 1.24 फीसदी ऊपर है और एचसीएल टेक 0.53 फीसदी चढ़ा है. टीसीएस में 0.43 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और इसके अलावा अडानी पोर्ट्स 0.10 फीसदी की मजबूती पर है. सिप्ला में 0.07 फीसदी का उछाल है.

आज के टॉप लूजर्स
हिंडाल्को 3.06 फीसदी और कोल इंडिया 2.06 फीसदी नीचे बने हुए हैं. टाटा मोटर्स में 1.91 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. टाटा स्टील 1.37 फीसदी फिसला है और BPCL में 1.26 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. 

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में चाल
शेयर बाजार की चाल आज प्री-ओपनिंग में भी सुस्त ही नजर आ रही है और इसमें लाल निशान में कारोबार हो रहा है. एनएसई का निफ्टी 17584 पर कारोबार कर रहा है और इसमें 90 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में भी 400 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *